30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News. वित्त मंत्री के लिये मिट्टी के बने चूल्हे पर बना खाना, परोसे गये तीस प्रकार के व्यंजन

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1021 करोड़ का ऋण लाभुकों के बीच बांटेंगी. यह ऋण 42 लाभुक व सरकारी एवं गैरसरकारी संस्था के बीच बांटी जाएगी.

Madhubani News. झंझारपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1021 करोड़ का ऋण लाभुकों के बीच बांटेंगी. यह ऋण 42 लाभुक व सरकारी एवं गैरसरकारी संस्था के बीच बांटी जाएगी. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस कार्यक्रम का संयोजक है. कार्यक्रम 11:00 बजे से शुरु होगा. जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रामप्रीत मंडल, डॉ अशोक कुमार यादव, राज्य सभा सांसद संजय कुमार झा, फैयाज अहमद के शामिल होने की उम्मीद है. देर शाम वित्त मंत्री दरभंगा के कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से झंझारपुर के प्रसिद्ध मिथिला हाट 7:30 बजे पहुंचेगी. जहां उनके आवासन के लिए रिसॉर्ट में व्यवस्था की गई है. उनके ठहराव व कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रति घंटे सुरक्षा के लिए अधिकारी का आना जाना लगा रहता है. साथ ही एनएच 27 के हरेक कट पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी मौजूद थे. एसडीएम कुमार गौरव व एसडीपीओ पवन कुमार कार्यक्रम स्थल एवं मिथिला हाट का निरीक्षण कर प्रबंधन से जानकारी ली. वित्त मंत्री के आगमन के लिए झंझारपुर में उत्साह चरम पर है. मिथिला हाट के रिसॉर्ट में आवासन करेंगी वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण झंझारपुर का प्रसिद्ध मिथिला हाट के रिसॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगी. वे मिथिला हाट 7:30 मिनट में प्रवेश करेंगी. उन्हें मिथिला हाट के थाना साइड के गेट से प्रवेश कराया जाएगा. इसके लिए मिथिला हाट प्रबंधन ने मिथिला हाट में प्रवेश तीन बजे तक ही कर दी. रिसॉर्ट के 24 कमरे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से खाली कर दिया. रिसॉर्ट में वित्त मंत्री के अलावा सुरक्षा गार्ड, पदाधिकारी का व्यवस्था किया गया है. भनसा घर में भोजन करेंगी वित्त मंत्री मिथिला हाट प्रबंधन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगमन के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी की है. वित्त मंत्री के आवासन से लेकर भोजन तक की तैयारी की है. रिसोर्ट वित्त मंत्री रुकेंगी. जिसके लिए प्रबंधन 35-40 कर्मी को लगाया है. वहीं भनसा घर में भोजन के लिए भी 19 महिला व पुरुष को लगाया गया है. मिथिला के पकवान से उनका स्वागत किया जाएगा. भनसाघर के मुख्य खाना बनाने वाली कुसमा देवी ने कहा कि वित्त मंत्री के भोजन में तीस तरह के पकवान पड़ोसी जाएगी. जिसमें शतरंजा, चावल, मक्का एवं मरुआ की रोटी, बरी कढ़ी, अदौरी बैगन, बीरिया कुम्हरौरी और अरिकंचन सब्जी, दाल, चावल, आलू गोभी की सब्जी, तिलकोर, आलू, बैगन का तरुआ, नमक मिर्च, आलू चोखा एवं मीठा में दूध बगिया, मखान की खीर, साबूदाना की खीर, चावल खीर हाइजिन मेंटेन के साथ परोसा जाएगा. उन्होंने कहा कि 100 लोगों का खाना बनाने के लिए प्रबंधन के द्वारा आदेश मिला हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी खाना मिट्टी के चूल्हे व लकड़ी से बनाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel