झंझारपुर. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने राज्य सरकार की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है. कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और युवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. प्रदेश महासचिव श्री झा ने कहा, “बिहार युवा आयोग” राज्य के युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है. यह आयोग शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास एवं युवाओं के समग्र कल्याण से जुड़े विषयों पर सरकार को सुझाव देगा और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि आयोग राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता दिलाने, राज्य से बाहर कार्यरत या अध्ययनरत युवाओं के हितों की रक्षा करने तथा नशामुक्ति जैसे सामाजिक सरोकारों पर भी कार्य करेगा. यह निर्णय बिहार की युवा शक्ति को सही दिशा, अवसर और मंच प्रदान करेगा. जिससे वे राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम उनके नेतृत्व की संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है. जनता दल (यूनाइटेड) इस निर्णय का अभिनंदन करता है और इसे बिहार के सुनहरे भविष्य की आधारशिला मानता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है