फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र के धनौजा पंचायत के पूर्व मुखिया अर्चना भारती ने पंचायत के वार्ड 3,7,9 एवं 11 में नये प्राक्कलन और वार्ड नंबर 4, 5 एवं 8 में छुटे हुए घरों में नल कनेक्शन कर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एसडीओ को आवेदन दी है. पूर्व मुखिया ने कहा कि धनौजा पंचायत में वार्ड 3,7,9 तथा 11 में पूर्व से मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना अंतर्गत नल जल कार्य के लिए बोरिंग एवं कनेक्शन का कार्य हो चुका है, लेकिन वार्ड की का भौगोलिक बसावट डेढ़ किलोमीटर लंबी दूरी होने से संपूर्ण वार्ड में नल का कनेक्शन नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि नल जल से वंचित वार्डों में नये प्राक्कलन तैयार कर अतिरिक्त बोरिंग कार्य कर छुटे हुए घरों में नल का कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की. पूर्व मुखिया ने कहा कि वार्ड नंबर 4, 5 एवं 8 में नल का जल आपूर्ति संतोष जनक है. लेकिन प्रत्येक वार्ड में 50 से 70 घरों में कनेक्शन नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि नल जल से वंचित घरों में शीघ्र कनेक्शन कर इस भीषण गर्मी में जल संकट से परेशान लोगों को पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है