26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पूर्व सांसद आनंद मौहन सिंह ने किया क्षेत्र का दौरा

पूर्व सांसद आनंद मौहन सिंह ने सोमवार को मधेपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया.

मधेपुर. पूर्व सांसद आनंद मौहन सिंह ने सोमवार को मधेपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरा के दौरान आनंद मोहन सिंह लक्ष्मीपुर चौक पहुंचे. जहां उन्होंने मधेपुर विधान सभा के प्रथम विधायक मिथिला केसरी बाबू जनकीनंदन सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे रेहुआ संग्राम गांव में देर रात आयोजित फ्रेंड्स ऑफ आनंदमोहन की सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता तब ही सार्थक मानी जाएगी जब मिथिला पुत्र स्वतंत्रता सेनानी बाबू सूरज नारायण सिंह को उचित सम्मान दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी बाबू सूरज नारायण सिंह को उचित सम्मान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बाबू सूरज नारायण सिंह के सम्मान के लिए मिथिलावासियों को एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की आवश्यकता है. जानकारी देते हुए कहा कि 5 जून को दरभंगा के पोलो मैदान में बाबू सूरज नारायण सिंह की स्मृति सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जाएगा. अधिक से अधिक संख्या में लोगों से चलने की अपील की. सभा की अध्यक्षता पप्पू सिंह ने की. सभा में कुलानंद यादव, मुन्ना चौधरी, श्याम सिंह,बिजयभानु सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष विपलेश ठाकुर,महेश झा, आशुतोष कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel