फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र के एक मुखिया, दो वार्ड सदस्य एवं छह पंच के लिए उपचुनाव नामांकन के अंतिम दिन कई लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार निगम ने बताया कि गेहूमां बैरिया पंचायत में मुखिया पद के लिए चार अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है, सिसवार पंचायत में एक वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है. जबकि कालापट्टी पंचायत में एक कचहरी पंच के लिए दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. गेहूमा बैरिया कचहरी पंच में एक एवं धनौजा पंचायत में एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने बताया कि शनिवार व सोमवार को संविक्षा होगी. नाम वापसी मंगलवार और बुधवार को ली जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है