बाबूबरही. थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव से एक साथ चार नाबालिग लड़की घर से गायब हो गयी हैं. घटना के बाद से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है. इस बाबत परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि घर से भागी सभी लड़की आपस में चचेरी बहन हैं. बताया गया कि गुरुवार को सभी लड़की सुबह आठ बजे गांव से कुछ ही दूरी पर काम करने गयी थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आयी. परिजनों को जब पता चला तो खोजबीन शुरू की, इसी क्रम में पता चला कि सभी लड़की को निकट के गांव नवनगर के चार लड़के ने बहला फुसलाकर ले भागे हैं. बताया गया कि इन लड़की को लेकर भागने वालों में आदेश कुमार, विक्रम कुमार, गोलू कुमार तथा सिद्धांत कुमार का नाम शामिल है. परिजनों ने बताया कि एक पीड़िता के संग में मोबाइल है, लेकिन वह फोन उठा नहीं रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है