खजौली . थाना क्षेत्र के कन्हौली मल्लिक टोल में सोमवार को आपसी विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग जख्मी हो गये. जिसे पुलिस ने उपचार के लिए खजौली पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां डॉ. कासीम अनवर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. घटना में एक पक्ष के राम कुमार साह(45) एवं मुन्ना कुमार साह(34) है. वहीं दूसरे पक्ष के राजो देवी एवं राजा सहनी घायल है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि घटना के संबंध में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है