Madhubani : लखनौर . आरएस थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में हुई मामूली विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. मारपीट में पति-पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए. पीड़ित वुधन पंडित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग अचानक उनके घर में घुस आए और उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. पोते रोशन पंडित और पुत्र वधू मंजू देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. चारों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि त्वरित कार्रवाई की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है