अंधराठाढ़ी.
थाने की पुलिस ने मारपीट मामले में ठाढ़ी गांव से चार आरोपितों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपित मो. सलमान, मो. कासिम, मो. साबिर और मो. निरूद्दीन बताया गया है. जिसे पुलिस बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम ठाढ़ी गांव के कुछ युवक मधुबन गांव की एक दुकान पर सामान लेने गये थे. उधार नहीं देने पर कुछ युवकों ने दुकानदार शिव कुमार शर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में दुकानदार बुरी तरह जख्मी हो गये. उनको बचाने आये परिवार के लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की गयी. ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया..पुलिस ने लूट मामले में दो बदमाशों को पकड़ा
झंझारपुर.
पुलिस ने एनएच 27 व अन्य जगहों पर हुई लूट मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है. अररिया संग्राम थाना पुलिस दो घटना को अंजाम देने में दोनो शामिल थे. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी फुलपरास थाना प्रभारी के मुरली निवासी आशीष कुमार व पवन कुमार है. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी आशीष से लूटी गई मोबाइल एवं पवन से लूटा आधार कार्ड बरामद कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है