22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुबनी में इंडिया-नेपाल बॉर्डर से मिला 51.64 लाख का गांजा, SSB की कर्रवाई में गिरोह का भंडाफोड़

Indo-Nepal Border: मधुबनी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई के दौरान मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से करीब 2.1 किलोमीटर अंदर एक कार को पकड़ा गया. एसएसबी ने उस कार से 344.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.

Indo-Nepal Border: मधुबनी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानकीनगर कंपनी मुख्यालय की टीम ने जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में छापेमारी शुरू की थी. इस कार्रवाई के दौरान मंगलवार को भारत-नेपाल सीमा से करीब 2.1 किलोमीटर अंदर एक कार को पकड़ा गया. एसएसबी ने उस कार से 344.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया. बताया गया है कि जब्त गांजा का बाजार मूल्य करीब ₹51.64 लाख रुपये है.  

खुफिया सूचना पर गश्ती दल ने मारा छापा

बता दें कि यह कार्रवाई बीपी नंबर 277/01 के पास की गई. जानकारी मिली है कि उप कमांडेंट हरि नारायण जाट के नेतृत्व में एक विशेष गश्ती टीम ने उप कमांडेंट विवेक ओझा की खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान टीम ने एक लावारिस हुंडई वरना कार को जांच के लिए पकड़ा. इसके बाद कार की जांच शुरू हुई तो उसमें से जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्राथमिक जांच में तस्करी का खुलासा

मौके से एसएसबी ने कार के साथ-साथ एक बाइक और एक ओप्पो का स्मार्टफोन भी बरामद किया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि गांजा नेपाल से नहीं, बल्कि भारत के ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था. 48वीं बटालियन के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने इसे सीमा पार नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है. यहां से बरामद किए गए सभी सामान को थाना बासोपट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की डायल-112 नें 3 साल में बचाई 40 लाख लोगों की जान, 15 मिनट में पहुंचाती है मदद

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel