मधुबनी. प्रत्येक सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय के सभागार में होती है. डीएम आनंद शर्मा ने जिला स्तरीय बैठक में सभी जिला स्तरीय व तकनीकी पदाधिकारी को बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा है कि पिछले 9 जून को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में यह पाया गया है कि कई विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित थे. इसके कारण अनुपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारी के विभागों के कार्यों की समीक्षा नहीं हो पायी. जबकि इस संदर्भ में पूर्व में भी निर्देश दिया गया था कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर प्रत्येक सोमवार को नियमित रूप से समीक्षा के क्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी व तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. ताकि विभागीय कार्यों की समीक्षा हो सके. समीक्षा के क्रम में जो भी कमी या त्रुटि सामने हो उसे जिला पदाधिकारी स्तर से तत्काल संबंधित पदाधिकारी को निराकरण का निर्देश दिया जा सके. साथ ही पदाधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन की एक प्रति शुक्रवार को ही जिला गोपनीय शाखा में प्राप्त कर देंगे. ताकि जिला गोपनीय शाखा द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन समेकित कर पीपीटी तैयार कर बैठक में उपस्थापित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है