खजौली. सुक्की जामुन चौक के आगे मुख्य सड़क पर बुधवार की रात पूर्व उप सरपंच इंद्रदेव गोइत उर्फ माला (45) को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने हाथापाई कर गोली मार दी. जिससे दे घायल हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचकर घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने प्राथमिक उपचार कर सदर हॉस्पिटल, मधुबनी रेफर कर दिया. वहीं घायल पूर्व उप सरपंच इंद्रदेव गोइत को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल व्यक्ति को परिजन ने लहेरियासराय में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पूर्व उप सरपंच इंद्रदेव खजौली रेल बाजार में माला गिफ्ट कॉर्नर की दुकान चलाते हैं. वे अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर सुक्की जा रहे थे. इसी क्रम में सुक्की जामुन चौक से आगे बढ़े तो अपराधियों ने बाइक को आगे से घेरकर हाथापाई कर पिस्टल से गोली चला दी. गोली मुंह के जबड़ा होकर बाहर निकल गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सदर अनुमंडल डीएसपी -2 मनोज कुमार राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इलाजरत इंद्रदेव के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मुखिया अशोक कुमार सिंह सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है