मधुबनी. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव सह वरिष्ठ नेता कृष्ण कांत झा ‘गुड्डू’ ने कहा कि बिहार सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबरा गयी है. डबल इंजन की सरकार कांग्रेस की चलायी गयी योजनाओं का नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए घोषित ‘माई-बहिन-मान योजना, जिसमें 2500 प्रतिमाह देने का वादा किया गया है, उससे डबल इंजन की सरकारें घबरा गयी है. इसी हड़बड़ाहट में अब यह सरकार 1100 रुपये प्रतिमाह देने की अधूरी घोषणा की है, जो केवल कांग्रेस की नीति की नकल है. श्री झा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा युवाओं के लिए चलायी जा रही रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन अभियान जन-आंदोलन का रूप ले चुका है. इससे घबराकर अब केंद्र सरकार प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत 51,000 नौकरियों की घोषणा कर रही है. भी बिहार में नहीं, दिल्ली से ताकि असलियत से ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि दरभंगा के किराना दुकानदार विक्रम झा की हत्या कर दी गई. यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले एक महीने में बिहार में 271 हत्याएं, 120 बलात्कार और 150 लूट की घटनाएं दर्ज की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है