बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग दिवस मनाया जाएगा. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय प्रधानों को दिशा निर्देश जारी किया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी ने बताया कि 21 जून तक गर्मी की छुट्टी है. इसके बावजूद भी सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सुबह 6:30 बजे से 7:45 तक स्कूल खोले जाएंगे. योग दिवस को देखते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर इस दिन निर्धारित समय में योग दिवस योग संगम के रूप में मनाया जाएगा. इसमें सभी बच्चे व शिक्षक शामिल होंगे. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद छुट्टी दी जाएगी. कहा है कि स्कूल में योग दिवस के दिन 21 जून को सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक स्कूल खोलना अनिवार्य है. योग दिवस में शामिल होने के लिए स्टूडेंट व शिक्षकों को सूचित करें. यदि कोई शिक्षक छुट्टी पर है तो वह वहां से योग दिवस में शामिल होंगे. फोटो लिंक पर अपलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है