25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : डीएम ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के लिए दिया दिशा – निर्देश

डीएम आनंद शर्मा ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने के लिए झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड का भ्रमण किया.

झंझारपुर. डीएम आनंद शर्मा ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने के लिए झंझारपुर एवं लखनौर प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान झंझारपुर के परसा पंचायत भवन, सिमरा हाई स्कूल, नगर परिषद के रामकृष्ण मध्य विद्यालय एवं लखनौर के कैथीनिया पंचायत स्थित महादलित बस्ती के सामुदायिक भवन पर बीएलओ एवं जीविका दीदियों के साथ समीक्षा की. मतदाताओं व जीविका दीदियों से संवाद कर यह जाना कि उन्हें गणना पत्र प्रारूप दिया गया या नहीं. साथ ही अभियान की सफलता में सहयोग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हर योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं. चुनाव आयोग हर योग्य मतदाता को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए संकल्पित हैं. कहा कि मतदाताओं द्वारा भरे गये फॉर्मेट में चिपकायी फोटो व दस्तावेज प्राप्त होने के बाद उसे एप पर अपलोड कर दिया जाएगा. डीएम ने कहा कि जिन-जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल है. उनसे अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता के माता-पिता का नाम भी 2003 के मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें भी किसी भी प्रकार के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सिर्फ गणना प्रपत्र के साथ 2003 की मतदाता सूची लगाना होगा. जिला पदाधिकारी ने बीएलओ सुपरवाइजर के एक मोबाइल में निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए एप को इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करेंगे. ताकि सभी बीएलओ सुपरवाइजर अपने अंतर्गत सभी बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर सके. इस दौरान पंचायत की मुखिया रमा देवी, एडीएम मुकेश कुमार, एसडीएम कुमार गौरव, बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, बीईओ ओंकारनाथ प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष नवनीत कुमार, उप मुखिया नलिन कुमार दास सहित दर्जनों बीएलओ, जीविका दीदी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel