मधुबनी. शहर में कई ऐसे सड़क हैं, जिसे पिछले कई वर्षों से नहीं बनाया जा रहा था. सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है. जो सड़कें रोजाना जाम और परेशानी का कारण बना था., उन पर काम शुरू हो गया है. शहर की सात प्रमुख सड़कों पर निर्माण कार्य जारी है. इन सड़कों को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इन सड़कों में थाना चौक से पशुपालन विभाग तक, राघोनगर से ईद मोहम्मद चौक तक, कोर्ट कैंपस से तिरहुत कॉलोनी तक, वाटसन स्कूल से रेड क्रॉस होते हुए नगर निगम कार्यालय तक और सेल टैक्स से स्टेडियम चौक तक की सड़क पर काम हो रहा है. इसके अलावा गौशाला चौक से तिलक चौक और पुस्तकालय से महंथी लाल चौक तक की सड़क बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. यह सभी सड़क बनने के बाद मेंटिनेंस नहीं किया गया. जिसके वजह से सड़क का हालत काफी दयनीय हो गया था. सड़क पर चलने वाले आम लोगों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. नगर निगम प्रशासन सड़क के चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी है. पहले जिन सड़कों की चौड़ाई 12 फीट थी अब उन्हें बढ़ाकर 16 फीट किया जा रहा है. दोनों ओर दो-दो फीट मिट्टी भरकर रंगीन इंटरलॉकिंग ईंट बिछाई जाएगी. इससे पैदल चलने वालों को सुविधा मिलेगी. बाटा चौक से गिलेशन मंडी तक दोनों ओर ढाई-ढाई फीट रंगीन ईंट लगाने का निर्णय लिया गया है. सड़क चौड़ीकरण हो जाने से शहर में लगने वाले जाम से निजाद मिलेगी. शहर में एक दर्जन से अधिक सड़क ऐसी हैं जो पहली बार बनने के बाद दोबारा नहीं बना. इनका मेंटिनेंस नहीं होने से सड़क के बीच में बने गड्ढे बन गये थे. नगर आयुक्त अनिल चौधरी और महापौर अरुण राय ने अभियंताओं की टीम को गुणवत्तापूर्ण कार्य का निर्देश दिया है. टीम को सतत निगरानी और नियमित निरीक्षण का निर्देश जारी किया है. कहा कि अगर किसी सड़क में मानक को लेकर शिकायत होगी तो उसकी जांच कराया जाएगा. जांच में कोई कमी रहेगी तो काम करने वाले एजेंसी या संवेदक की राशि रोक कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है