मधुबनी. 34वीं बिहार बटालियन एनसीसी मधुबनी के दो ट्रूप – वाट्सन स्कूल व जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के एनसीसी कैडेटों के बीच रैंक सेरेमनी का आयोजन हुआ. पिछले दिनों एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मुजफ्फपरपुर में मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, छपरा, मोतिहारी स्थित कुल सात बटालियनों के जूनियर डिविज़न, जूनियर विंग, सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के एनसीसी कैडेटों के बीच बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता हुई. स्पर्धा में मधुबनी के वाट्सन स्कूल स्थित जूनियर डिविजन के कैडेट हिमांशु कुमार ने प्रथम स्थान एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी की शिवांगी झा ने जूनियर विंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट कैडेट का खिताब जीत लिया. इसके बाद शुक्रवार को बटालियन मुख्यालय में कर्नल नितिन झा ने हिमांशु कुमार को रैंक प्रदान कर वाट्सन स्कूल के ट्रूप का सार्जेंट बनाया. अवसर पर वाट्सन स्कूल के एएनओ डॉ. एसएनके शर्मा एवं सूबेदार सुनील कुमार उपस्थित थे. इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय में कैडेट शिवांगी झा को सार्जेंट, कैडेट प्रियंबदा कृष्णा एवं विवेक कुमार को कॉर्पोरल तथा कैडेट हिमांशु कुमार को लांस कॉर्पोरल का रैंक कर्नल नितिन झा ने दिया. नवोदय विद्यालय में अवसर पर प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार महतो, एएनओ सूरज कुमार, एएनओ डॉ. एसएनके शर्मा एवं सूबेदार सुनील कुमार थे. रैंक लगाकर और प्रोन्नति पाकर सभी कैडेटों के चेहरे खिल उठे. कर्नल नितिन झा ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ते रहने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है