24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बेहतर काम करने वाले पांच बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले के पांच बीएलओ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया.

मधुबनी.

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले के पांच बीएलओ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया. गणना फॉर्म वितरण,संग्रहण एवं बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया. जिसमें मधुबनी विधान सभा क्षेत्र संख्या 36 के बुथ संख्या-68 मुरतज्जा, बुथ संख्या-01 कमलेश कुमार, विधान सभा क्षेत्र 35-बिस्फी रीता देवी, बूथ संख्या-264, , विधान सभा क्षेत्र 37-राजनगर बूथ संख्या-288 सुभाष चन्द्र मंडल, विधान सभा क्षेत्र 38-झंझारपुर, बूथ संख्या-118 कौशल कुमार, शामिल हैं. जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत कोई भी पात्र मतदाता का नाम वोटरलिस्ट में छूटे नहीं,इसी उद्देश्य को लेकर बीएलओ घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण, फॉर्म भरवाने में सहयोग,फॉर्म का संग्रहण एवं प्राप्त फॉर्म का बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कार्य कि महता को देखते हुए कि बीएलओ को सहयोग के लिए सभी बीएलओ के साथ एक एक कर्मी टैग किए गए हैं. उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ससमय अपना गणना फॉर्म भरकर अपने बीएलओ को उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं भी वेबसाइट पर फॉर्म डाउनलोड कर स्वयं सत्यापित कर अपलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel