खजौली. सीएचसी के परिसर में विकास अभियान के अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन सीएचसी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण के नेतृत्व में किया गया. इसका उद्घाटन विधायक अरुण शंकर प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि शंभुनाथ ठाकुर, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट ने किया. वहीं, भाजपा विधायक ने कहा कि एनडीए के सरकार में सरकारी हॉस्पिटल में सभी सुविधा है. उन्होंने कहा कि खजौली सरकारी हॉस्पिटल में किसी प्राइवेट नरसिंह होम से बेहतर इलाज हो रहा है. मौके पर जदयू नेता मौसम कुमार श्रीवास्तव, बीसीएम शंभु कुमार, लेखापाल पल्लवी कुमारी, बीएमइ राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, एएनएम रानी कुमारी, पिंकू कुमारी, उमेंद्र कुमार, कालीचरण झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है