रहिका . प्रखंड के सतलखा दुर्गा मंदिर प्रांगण में कमला पूजा मेला का उदघाटन अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से किया. संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से समाज ही नहीं विश्व में शांति स्थापित होता है. उन्होंने कहा कि समाज में विकास के लिए हमें अपने बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है. बच्चे शिक्षित होंगे. उन्हें रोजगार मिलेंगे. हम विकसित होंगे. उन्होंने कहा कि निषाद जाति को किसी की पहचान की जरुरत नहीं है. हम महर्षि वेदव्यास के संतान हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निषाद जाति के उत्थान के लिये कई जनकल्याणकारी योजना चला रखी है. विधायक ने कहा कि सुख शांति, सम्रद्धि के लिए कमला पूजन का आयोजन प्रशंसनीय है. पूजा से समाज में कल्याण और शांति आती है. शांति से विकास का द्वार खुलता है. अवसर पर पूजा समिति के सदस्य के आलावे अन्य उपस्थित थे. जिला परिषद सदस्य सुमन अंसारी, मुखिया मिथिलेश कुमार झा, गुरुनंद सहनी, लाल साहनी, महादेव सहनी, मो. मुर्तुजा, सुनील कुमार, ललित सहनी, मनु साहनी, मनोज साहनी, पवन साहनी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है