26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विधायक ने रसीदपुर में नव निर्मित तालाब घाट का किया उदघाटन

खजौली विधान सभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हुआ है.

खजौली . प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में फूलचनिया हनुमान मंदिर के पास डैनी सरकारी पोखरा एवं रसीदपुर पासवान टोला में मध्य विद्यालय के निकट सरकारी तालाब के भिंडा पर घाट निर्माण का खजौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि खजौली विधान सभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में विधान सभा क्षेत्र में सड़क, पुल, पुलिया, विद्यालय का छत निर्माण सहित अनेकों विकास कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य रह गया है उसे भी अविलंब पूरा कर लिया जाएगा. विधायक ने कहा कि एनडीए की सरकार में ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सभी विधान सभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है. मौके पर रसीदपुर पंचायत के मुखिया राम एकवाल राय, बासोपट्टी प्रखंड विधायक प्रतिनिधि हरीश चंद्र शर्मा, खजौली प्रखंड विधायक प्रतिनिधि शंभु ठाकुर, प्रखंड भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय, कुंदन सिंह उर्फ केडी, सुरेद्र सिंह, राम विनय सिंह, दिलीप झा, रामप्रीत साह, संजीव झा सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel