लखनौर. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समन्वयन समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. उद्घाटन समारोह में बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ रितु सोनी, बीपीआरओ रूपेश राय सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. मंत्री ने अध्यक्ष ललन कांत मिश्र और उपाध्यक्ष शशिकांत चौधरी को अलग-अलग प्रकोष्ठों में कार्यालय की चाभी सौंपते हुए शुभकामना दीं. मौके पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान मिल-जुल कर शीघ्र करें. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर हो. यह सुनिश्चित करना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. मौके पर समिति सदस्य बैद्यनाथ भंडारी, संजय कुमार राय, रामशंकर ठाकुर, सेहंता देवी, राजेश कुमार प्रसाद, विनय कुमार झा, मो. समसुल, पुनीता देवी, नंदकुमार महतो, सुनील कुमार वर्णवाल, मनोज कुमार झा, राम खेलावन मंडल, नीलांबर कामत व एनडीए के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है