मधवापुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीएचसी प्रभारी डॉ. कामेश्वर महतो, मुखिया विजय साह ने किया. उद्घाटन के दौरान सीएचसी प्रभारी ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाना एवं परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के संबंध में प्रोत्साहित करना है. इस दौरान कंडोम, माला डी, कॉपर टी आदि के के बारे में लोगों को जानकारी देकर इसका वितरण किया जाएगा. इसके लिए आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी को अपने अपने पोषक क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन से संबंधित सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है