23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बेनीपट्टी में नवनिर्मित विद्यापति टॉवर, संग्रहालय एवं उद्यान का विधायक ने किया लोकार्पण

प्रखंड मुख्यालय स्थित संसार पोखरा के पास नवनिर्मित महाकवि विद्यापति टॉवर, संग्रहालय एवं उद्यान का बुधवार को लोकार्पण किया गया.

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय स्थित संसार पोखरा के पास नवनिर्मित महाकवि विद्यापति टॉवर, संग्रहालय एवं उद्यान का बुधवार को लोकार्पण किया गया. इसका उद्घाटन विधायक विनोद नारायण झा, चेतना समिति पटना के पदाधिकारी जयदेव मिश्र, विवेका झा, उमेश झा, रंगनाथ दिवाकर, अयोध्या नाथ झा, मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से किया. लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत राघवेंद्र रंजन की ””””जय जय भैरवी असुर भयावनी”””” नामक गोसाउनिक गीत के साथ की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. योगानंद झा और संचालन दीप नारायण विद्यार्थी ने किया. इस दौरान विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि यह नवनिर्मित विद्यापति टॉवर, संग्रहालय एवं उद्यान मिथिला की महान संस्कृति के उद्घोषक महाकवि विद्यापति का सिंबल और आइकॉनिक है. मधुबनी से आनेवाली मुख्य सड़क में बेनीपट्टी मुख्यालय के इस प्रवेश द्वार का महत्व आने वाले समय में और अधिक बढ़ेगा जब इसके बगल होकर भारत माला परियोजना की फोर लेन व सिक्स लेन सड़कें गुजरेगी, जो सभी धार्मिक स्थलों को परस्पर जोड़ने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण उनके राजनीतिक व सामाजिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. शुरु से ही उनका लगाव राजनीति के साथ ही मिथिला और मैथिली से रहा है. दुनिया की सभी संस्कृतियों में मिथिला की संस्कृति श्रेष्ठ है. हिमालय, गंडक और कोसी के मध्य मिथिला की संस्कृति का वास है. वर्ष 1350 से लेकर 1440 तक इस धरती पर जीवित रहने वाले विश्व जनकवि बाबा विद्यापति हमारे आदर्श व सिंबॉलिक है. कार्यक्रम में नूनू ठाकुर, पूर्व मुखिया विजयकांत झा, पूर्व मुखिया अशोक झा, प्रो. मदन कुमार कर्ण, सामाजिक कार्यकर्ता रुपन साह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बासु, भाजपा नेता प्रो. मदन कुमार कर्ण, शंकर झा, डॉ. अयोध्यानाथ झा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष भगत, बेनीपट्टी पश्चिमी मंडल भाजपा सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बबलू गुप्ता, नगर मंडल अध्यक्ष सुनील कर्ण, मध्य मंडल अध्यक्ष चंदन ठाकुर, जयसुंदर मिश्र, शालिग्राम झा, अरेर मंडल के भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र संजू, कलुआही मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह, शशि साह, नथुनी राम, वार्ड पार्षद ललन साह व योगेंद्र यादव आदि ने भाग लिया. मंचस्थ सभी अतिथियों एवं अधिकारियों को मिथिला के पारंपरिक के अनुसार पाग व दोपट्टा से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन झा, बेनीपट्टी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, कलुआही के बीडीओ स्वर्ण वर्षा को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में कवि दीप नारायण विद्यार्थी, ललित कुमार, मैथिल प्रशांत, कमलेश प्रेमेंद्र व मनोज कामत आदि ने एक से बढ़कर एक मैथिली काव्य पाठ कर लोगों को आनंदित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel