झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ने प्रथम वर्ष बीएड पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया. इसका उद्देश्य नये छात्रों को कॉलेज के शैक्षणिक परिवेश, पाठ्यक्रम, तथा विभिन्न संस्थागत गतिविधियों से परिचित कराना था. समारोह की शुरुआत कॉलेज के स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई. कार्यक्रम की शुरुआत सद्दाम हुसैन ने तिलावत-ए-कुरआन से की. इसके बाद शिवानी कुमारी द्वारा भावपूर्ण सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह खान ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के अध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. डीएलएड विंग के प्रमुख अब्दुल मन्नान ने कॉलेज कैलेंडर की विस्तृत जानकारी दी, जबकि गौरी शंकर ठाकुर, सहायक प्राध्यापक ने गतिविधि कैलेंडर प्रस्तुत किया. कॉलेज की विभिन्न समितियों एवं प्रकोष्ठों की जानकारी रीना कुमारी, व्याख्याता, द्वारा दी गई. शैक्षणिक समय-सारणी का परिचय सुशील कुमार राय ने दिया. बीएड पाठ्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी डॉ. दिव्यांशु शेखर, सहायक प्राध्यापक, द्वारा प्रस्तुत की गई. प्रतिभागियों से प्राप्त प्रतिक्रियाएं डॉ. जय शंकर झा द्वारा एकत्र की गईं. कार्यक्रम का समापन गौरी शंकर ठाकुर द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम में पंकज कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है