21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आर के कॉलेज में बीबीए व बीसीए सत्र 2025-28 के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

सत्र 2025-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आज एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी के बीबीए एवं बीसीए विभाग में सत्र 2025-28 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आज एक दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता में किया गया. प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह तीन वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम न केवल छात्रों के अकादमिक विकास का माध्यम बनेगा, बल्कि उनके व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और तकनीकी दक्षता को भी निखारने में सहायक होगा. आपका यह निर्णय एक महत्वपूर्ण मोड़ है. अनुशासन, समर्पण और नवाचार के साथ आप न केवल खुद को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं. मंच संचालन की जिम्मेदारी बीबीए विभाग के समन्वयक धीरेंद्र कुमार रॉय ने किया. बीसीए विभाग के समन्वयक डॉ. विजय कुमार ने पाठ्यक्रम की संरचना, मूल्यांकन प्रणाली, प्रैक्टिकल, इंटर्नशिप तथा करियर संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से तकनीकी नवाचारों के साथ तालमेल बनाते हुए सक्रिय रूप से भागीदारी की अपेक्षा व्यक्त की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अरविंद कुमार ने किया. कार्यक्रम में विभागीय शिक्षकगण सुनीता कुमारी, मोहम्मद शाकिर, खुशबु, अभिषेक कुमार झा, उमर खैयाम इत्यादि शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel