बेनीपट्टी . अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के इंस्टॉलेशन व ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना के साथ कई सुविधा बहाल होने से अब मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. अस्पताल में फिलहाल अल्ट्रासाउंड मशीन का इंस्टॉलेशन हो चुका है और पीएनडीटी के लिये वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. इसके अलावे अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट की स्थापना की गई है. कक्ष में एसी आदि भी लगाया जा चुका है. फिलअप करने के बाद डीआइ से निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है. निरीक्षण के बाद इसे विधिवत तरीके से शुरू कर दिया जायेगा. इस संबंध में अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. विकास मदन हरिनंदन ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि अस्पताल में इन दिनों कई आवश्यक सुविधा मुहैया करायी गई है. जिनमें अल्ट्रासाउंड मशीन व ब्लड स्टोरेज यूनिट के स्थापना के अलावे डिजिटल डीआर सिस्टम एक्स-रे के साथ ही कई शल्य सेवा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल चिकित्सकों की संख्या 30 है. जिसमें (उपाधीक्षक) सहित 13 एमबीबीएस व 2 आयुष चिकित्सक सहित कुल 15 चिकित्सक पदास्थापित हैं. जिनमें कई विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ भी हैं. इनमें शल्य कार्य हेतु 2 मूर्छा चिकित्सक व 1दंत चिकित्सक की अविलंब पदास्थापना के लिये सिविल सर्जन से पत्राचार किया गया है. जीएनएम के कुल 50 सृजित पदों के विरुद्ध अस्पताल में फिलहाल 14 जीएनएम पदास्थापित है. डीएस ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. हबीबुल ओपीडी में सेवा देकर मरीजों का उपचार करेंगे और इसके अलावे सप्ताह में दो दिन आपात सेवा भी देंगे. वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तारिक अख्तर प्रत्येक शनिवार को ओपीडी में मरीजों को देखेंगे. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा, डॉ. सोमैला मैमन एवं डॉ. अमित कुमार के द्वारा सर्जरी कार्य करेंगे. बीते मई महीने से अब तक 19 सर्जरी किये जा चुके हैं. जबकि हड्डी रोग से संबंधित शल्य कार्य खुद मेरे द्वारा किये जा रहे हैं. इन सब के अलावे अस्पताल में अब हाइड्रोसिल व हर्निया स्टोन का भी ऑपरेशन कार्य प्रारंभ किया जायेगा. जल्द ही बिना इमेज मशीन के अर्थों में भी सर्जरी किया जा सकेगा. अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि इतनी सारी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होने से मरीजों को ना केवल अस्पताल परिसर में ही अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिल सकेगी बल्कि ब्लड खोजने व जमा करने सहित अन्य तरह के स्वास्थ्य सेवाओं का भी व्यापक लाभ मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है