मधुबनी. जिले के विभिन्न भागों में लगातार भूजलस्तर नीचे जा रहा है. जिस कारण चापाकल से पानी देना बंद हो रहा है. फुलपरास अनुमंडल के में भूजल स्तर नीचे जाने के कारण अनुमंडल क्षेत्र के लौकही व खुटौना प्रखंड में पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. पानी की समस्या के समाधान को लेकर आर्य समाज सामाजिक विकास एवं कल्याण समिति के सचिव रितेश यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुमंडल क्षेत्र में सर्फेस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का मांग किया है. श्री यादव ने कहा कि पानी को लेकर अगर त्वरित करवाई नहीं किया गया तो आने वाले कुछ वर्षों में लोगो को पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से बचने के लिए सर्फेस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ही एक मात्र विकल्प है. इस संबंध में अनुमंडल के सैकड़ों परिवार ने हस्ताक्षर कर आवेदन सरकार को दिया है. जिसमें कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों की तरह अब गांव कस्बों में भी जल संकट गंभीर होता जा रहा है. लोगों के सामने गांव गांव पीने के पानी की किल्लत होने लगी है. ऐसे में यदि समय से सर्फेस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया तो लोगों को भारी मुसीबत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है