मधुबनी. शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्त पर काम कर रहे कर्मियों, शिक्षकों का प्रतिनियोजन को समाप्त कर दिया है. इन शिक्षकों को तत्काल अपने मूल विद्यालय में काम पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इस मामले मे सौराठ संस्कृत विद्यालय को इससे अलग रखा गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा है कि समय समय पर इसके लिये निदेशालय से निर्देश मिलता रहा है. शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चार दर्जन से अधिक शिक्षक व कर्मी प्रतिनियोजित थे और वे अपने मूल विद्यालय नहीं जा रहे थे. जिसे नव पदस्थापित शिक्षा पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और तत्काल प्रतिनियोजन को समाप्त कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है