Madhubani : बिस्फी . राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है. टीवी उन्मूलन को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में सघन टीवी उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिन क्षेत्रों में टीवी के अघिक मरीज पाए गए हैं वैसे क्षेत्र में मैपिंग कर टीवी के मरीज की खोज की जाएगी. वहां के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से निश्चित स्वास्थ शिविर का आयोजन कर पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से टीवी की जांच की जाएगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल बासित ने बताया का शिविर का आयोजन में जन्म तिथियों की भूमिका अहम होगी. शिविर में बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन सहित अन्य रोगी की भी जांच की जाएगी. यह सभी पोर्टेबल एक्स-रे के माध्यम से की जाएगी. डॉ. बासित ने बताया कि अभियान के दौरान ड्रेसिंग टेस्टिंग ट्रीटमेंट के साथ-साथ अंतर अंतविभागीय समन्वय पर भी जोड़ दिया जाएगा. साथ ही प्रखंड के सभी पंचायत में उच्च जोखिम वाले समुदाय में टीवी स्कैनिंग और जांच करना सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है