मधुबनी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को वाटसन स्कूल के खेल कार्यालय में जिला आयुष विभाग की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, एसडीओ चंदन कुमार झा, डीटीओ शशिशेखरण, एपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने किया. मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश रंजन ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है. योगासन से शरीर के प्रत्येक अंगों का अभ्यास होता है. इसे नियमित रूप से प्रतिदिन लोगों को करना चाहिए. योग दिवस पर योगासन करने आए लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरण संगीत महाविद्यालय के प्रेरणा कुमारी कन्हैया कुमार झा बिरजू कुमार मैस दीपक कुमार शर्मा मुकेश झा ललित झा गुंजन सिंह रागनी झा ने अपने गायकी से प्रेरित किया. मौके पर खेल भवन परिसर में सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने फोटो खींच वह मतदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने का शपथ भी ली. योग शिविर में रामशीला हेल्थ केयर हॉस्पिटल सकरी द्वारा मेडिकल कैंप का लगाया गया था. मेडिकल कैंप में अस्पताल के सीईओ मो. तारिक अजीज मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है