फुलपरास : विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी तथा कार्यपालक अभियंता झंझारपुर के निर्देशानुसार विद्युत कनीय अभियंता बालमुकुंद कुमार व अन्य विद्युत कर्मियों द्वारा फुलपरास थाना क्षेत्र महथौर खुर्द गांव में बिजली चोरी के विरुद्ध संघन जांच अभियान चलाया गया. छापामारी के दौरान महथौर खुर्द गांव निवासी लक्ष्मी नारायण साह एवं राम नाथ ठाकुर के विरुद्ध अवैध रूप से बिजली चोरी करने व विभाग के बकाया रशि रहने को लेकर कनीय अभियंता के लिखित बयान पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है