Madhubani : जयनगर . आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) पर एक टेंपो के फंस जाने से कई घंटों तक जाम लगा रहा. लोगों को काफी परेशानी हुई. रेलवे गुमटी के पास ट्रैक पार करने के लिए ओवर ब्रिज बनाया गया था. ओवर ब्रिज अनुबंधन कार्यालय से शहीद चौक को जोड़ती है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने बताया कि यह ओवर ब्रिज तकरीबन चार साल पहले बनाई गई थी. इस पर पैदल पथ और दो चक्का वाहन के लिए बनाई गई थी. लेकिन ई रिक्शा, टेंपो, ठेला चालक यातायात नियमों को ताक पर रखकर ओवर ब्रिज से आवाजाही करते हैं. जबकि तीन चक्का वाहनों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है. इस चिल चिलाती धूप और गर्मी में पैदल चलने वाले एवं बाइक चालक ओवर ब्रिज पर बेतरतीब ई रिक्शा लेकर जाने से घंटों लोग जाम में फंस जाते हैं. आईओडब्लू रमेश कुमार ने कहा कि आरओबी पर सिर्फ दो चक्का वाहन प्रवेश स्वीकृत है. अन्य वाहनों को प्रवेश वर्जित है. जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है