मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग घरों में चोरों ने निशाना बनाते हुए जेवरात, मोबाइल सहित कुल 23 हजार नकद लेकर चंपत हो गए. घटना बुधवार रात की है. इस संबंध में पीड़ितों द्वारा स्थानीय साहरघाट थाना में आवेदन दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंगरा निवासी आशुतोष मोहन ठाकुर के घर से चोरों ने दो मोबाइल, कान का दो टॉप्स, दो चेन, अंगूठी, चांदी का तीन जोड़ी पायल तथा पांच हजार नकद लेकर चंपत हो गया. वहीं, इसी गांव के जवाहर लाल ठाकुर के घर से चोरों ने ग्यारह हजार नकद, तीन मोबाइल, घड़ी, चश्मा, मंगलसूत्र, कान का टॉप्स, मोटरसाइकिल का चाबी इत्यादि लेकर फरार हो गया. जबकि बगल के ही मिनती गांव के विभा देवी के घर से एक मोबाइल सहित चदरे का एक बक्शा उठा ले गया. बक्शे में सात हजार नकद, सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, चांदी के पायल, एक अंगूठी रखा था, बक्शा एक बगीचे में टूटा हुआ पाया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है