खजौली. शराबे पंचायत के वार्ड एक पासवान टोला में जिला परिषद कोष से नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन जिला डीलर संघ अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 के जिप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती ने किया. जिप सदस्य जितेंद्र कुमार भारती ने कहा कि 9 वर्षों के कार्यकाल में सात पंचायत में पीसीसी सड़क, नाला निर्माण, यात्री शेड, पुस्तकालय भवन निर्माण कर क्षेत्र में विकास कार्य किया. कहा कि क्षेत्र में जो भी कार्य अधूरा रह गया है उस कार्य को अविलंब पूरा कर लिया जाएगा. जिला डीलर संघ अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि जिला परिषद सदस्य लगातार अपने कार्यकाल में सातों पंचायत में विकास कार्य किया है. वही विधायक प्रतिनिधि शंभु नाथ ठाकुर ने कहा कि जिप सदस्य लगातार दो बार जिला परिषद बनने के बाद क्षेत्र में विकास कार्य करने से आम जनता खुश नजर आ रहे है. मौके पर प्रखंड महामंत्री सुमित कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि कारण सिंह, ललन कुमार, वार्ड सदस्य सोनेलाल पासवान, सोनाई पासवान, चलित्रर पासवान, राम उदगार पासवान, राशलाल पासवान, गंगाई पासवान, कीर्तन पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है