मधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार को मधुबनी को हवाई सेवा से जोड़ने के निर्णय के लिए आभार प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि इससे न केवल मिथिलांचल क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा. बल्कि नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों को भी सीधा लाभ मिलेगा. अधिवक्ताओं ने कहा कि हवाई सेवा के माध्यम से सरकार की आय में वृद्धि होगी. बिहार के सर्वांगीण विकास को नई गति मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्र सरकार के नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया. वक्ताओं ने हवाई सेवा को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और इसके शीघ्र क्रियान्वयन की अपेक्षा जताई. इस दौरान बैठक को अधिवक्ता कालिका प्रसाद सिंह, राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, अमित सिंह, वासुदेव झा, मो. सुहैल नैय्यर एवं सुशील कुमार ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है