मधुबनी. समाहरणालय के सामने बुधवार को जयप्रकाश नारायण की 50 वीं वर्षी पर जेपी लोकतंत्र सेनानी संविधान हत्या दिवस मनाएंगे. जेपी लोकतंत्र सेनानी के जिलाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश संगठन सचिव तेज नारायण ब्रम्हर्षि ने कहा कि 1975 में 25 जून के मध्य रात्रि में आपातकाल की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. विरोधी दल के नेताओं सहित छात्र-छात्राओं, बुद्धिजीवियों, कवि और पत्रकारों के मौलिक अधिकार समाप्त कर जेल में डाल दिया गया. 25 जून बुधवार को समाहरणालय के सामने कार्यक्रम जेपी लोकतंत्र सेनानी की ओर से आयोजित किया जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र समर्पित किए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है