22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : मद्य निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने ली नशा मुक्त रहने की शपथ

न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मियों ने तंबाकू, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली.

मधुबनी . मद्य निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से न्यायालय परिसर में एक गुरुवार को संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालय कर्मियों ने तंबाकू, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली.शपथ जिला अवर सत्र न्यायाधीश सैयद मो. फजलुल बाड़ी ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों वो न्यायालय कर्मियों को तंबाकू एवं नशीले पदाथों की सेवन नही करने कि शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनमिका टी ने कही कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा के खिलाफ एक सशक्त संदेश देना है.साथ ही कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि नशा सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक ढांचे को भी प्रभावित करता है. शपथ ग्रहण के दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों व न्यायालय कर्मियों ने सामूहिक रुप से संकल्प लिया कि वे स्वयं तो नशा से दूर रहेंगे ही, साथ ही दूसरो को भी दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करेंगे. इस दौरान मौके पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय जयकिशोर दूबे, जिला अवर सत्र न्यायाधीश प्रथम सैयद मो. फजलुल बाड़ी, डीजेएसजे तृतीय ललन कुमार, डीजेएसजे चतुर्थ रश्मि प्रसाद, डीजेएसजे पंचम सुभाष कुमार राय, डीजेएसजे छ्ह सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो निशांत कुमार प्रियदर्शी, डिजेएसजे सात सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नीरज कुमार त्यागी, डीजेएसजे आठ सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद गोरख नाथ दूबे, प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य, सीजेएम प्रमोद कुमार महथा, एसीजेएम प्रथम तेज कुमार प्रसाद, एसडीजेएम सचिन कुमार, मजिस्ट्रेट दिवानंद झा, नरेश कुमार, मुंसिफ प्रतीक रंजन चौरसिया, मुंसिफ प्रथम अनुष्का चतुर्वेदी, न्यायालय प्रबंधक सरफराज आलम, सुशांत चक्रवर्ती, संतोष निषांत, संतोष दत्त, स्टोनो मदनजीत सिंह, सौरभ कुमार सहित कई न्यायालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel