झंझारपुर . बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को सिविल कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालेंदु शुक्ला की अध्यक्षता में हुई. जिसमें न्यायिक पदाधिकारीयों ने ईश्वर की शपथ लेते हुए तत्काल शराब एवं नशीले पदार्थों के सेवन से तौबा करते हुए भविष्य में उपयोग नहीं करने की कसमें खाई. शपथ लिया कि अल्कोहल या अन्य किसी प्रकार की नशीली पदार्थो का सेवन नहीं करेंगे. साथ ही हम अपने समाज को नशा मुक्त करने तथा रखने में निष्ठापूर्वक सहयोग करेंगे. कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी पाठक आलोक कौशिक, अनिल कुमार राम, नयन कुमार, विजय कुमार मिश्रा, आनंद राज, सुमित कुमार सहित शपथ लेने वालों में सिविल कोर्ट कर्मी व लोक अदालत कर्मी भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है