28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : श्रावणी मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखें : एसडीपीओ

एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई.

बेनीपट्टी. एसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुईं. जिसमें जून माह के दर्ज हुए सभी मामलों की समीक्षा की. बैठक में श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निबटारा, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कंसने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि एक माह तक लगातार चलने वाला श्रावणी मेला बेहद ही नजदीक है. इसलिए सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैनी नजर बनाये रखें. मेले में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से चौकस रहने की जरूरत है. साथ ही प्रत्येक सोमवारी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी शिवालयों पर भी विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि अब भी देखा जा रहा है कि बाइक चालकों द्वारा बगैर हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और ओवरटेकिंग का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसलिये सभी थानाध्यक्ष जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करें. बैठक में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, बिस्फी एसएचओ अविनाश कुमार, हरलाखी एसएचओ अनूप कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, पतौना के राजकिशोर पंडित, औंसी के विकास कुमार, अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि, मधवापुर के पंकज चौधरी, साहरघाट के अरविंद कुमार व रीडर अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel