मधुबनी . नगर के सप्ता भालसरी चौक स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी मां बनदुर्गा ऑटोमोबाईल में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों के बीच डबल जैकपॉट स्कीम के तहत लक्की ड्रॉ के सैकड़ों विजेताओं की घोषणा की गई. इस क्रम में विजेता के रूप में पंडौल थाना क्षेत्र के डभारी निवासी सुनील मुखिया को सोनालिका डीआई 65 ट्रैक्टर उपहार में मिला. वहीं अब्दुल अहद, लक्ष्मण पासवान, मो मुमताज, संजुला देवी, सोहवीर साह को मोबाइल, पंकज कुमार को एल इडी टी और बाकि के ग्राहक को जूसर और चमचमाती कलाई घड़ी ईनाम स्वरुप दिये गए. इसको देखकर किसानों के चेहरे खिल उठे. मौके पर कंपनी के स्टेट इंचार्ज अमर नाथ त्रिपाठी ने सोनालिका ट्रैक्टर की अनेक खूबियां बताई और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों से वादा करती है, उसे पूरा करती है. कंपनी के स्टेट इंचार्ज और स्थानीय डीलर सुनील कुमार यादव ने प्रथम विजेता सुनील मुखिया को ट्रैक्टर के चाभी और बाकियों को उपहार सौंपी. साथ ही सोनालिका कंपनी के तरफ से एरिया मैनेजर रीकेश पाठक , सर्विस एरिया मैनेजर ज्योतींद्र कुमार ने सोनालिका की आगामी योजनाओं को बताया. कार्यक्रम की सफलता के लिए ऑटोमोबाईल के कर्मी कुलदीप प्रसाद, गीता नाथ झा, रतन कुमार झा, दीपक पांडे, नीलांबर राय का सहयोग रहा. स्थानीय डीलर सुनील कुमार यादव ने किसानों को उपहार देकर धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है