मधुबनी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पानी के प्लांट सहित समरसेबल लगाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मधुबनी डिविजन व झंझारपुर डिविजन के दो दर्जन से अधिक संवेदक पिछले पंद्रह दिन से काम कर रहे हैं. दोनों डिविजन के अभियंता को भी कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया है. जिसकी वजह से नलजल योजना का काम प्रभावित हो रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा समरसेबल लगाया गया है. सभी समरसेबल से पेयजल आपूर्ति के लिए नल भी लगाया जा रहा है. जिस काम में संवेदकों को लगाया गया है. श्री आनंद ने कहा है कि साधारण दोष के कारण बंद नलजल को स्थानीय मिस्त्री को बुलाकर दुरुस्त किया जा रहा है. जहां अंडर ग्राउंड पाइप लीकेज हो गया है उसे दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि चार प्रखंड में लगभग एक दर्जन जगहों की शिकायत अभी भी पेंडिंग है. संवेदक की कमी के कारण नया बोरिंग लगाने में परेशानी हो रही है. उन्होंने ने कहा कि 24 अप्रैल के बाद मिस्त्री का गैंग सहित संवेदक की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी. जहां से मेजर फॉल्ट की शिकायत उसका निराकरण किया जाएगा. अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह तक सभी शिकायतों का समाधान कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है