घोघरडीहा. थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की कोशिश की गयी. सीओ शशांक सौरभ की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए. भूमि विवाद से जुड़े कुल 14 मामले आए. जिनमें छह मामले का तुरतं दोनों पक्षों की सहमति से न्याय संगत तरीके से मामले का निबटारा कर दिया गया. जिससे दोनों ही पक्ष संतुष्ट दिखे. अंचलाधिकारी ने बताया कि कई मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले का निबटारा नहीं हो सका. अनुपस्थिति रहने वाले को नोटिस भेजकर अगले तिथि में मामले का समाधान कराया जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा, राजस्व कर्मचारी सुजीत कुमार आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है