बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के पतौना, औसी एवं बिस्फी थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस मनाया गया. मौके पर के सिमरी, भोजपंडौल, परसौनी,घजवा, औसी सहित कई गांव के लोगों ने जमीन संबंधी विवाद निबटाने के लिए आवेदन दिया. मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक आवेदन लोगों ने दिया. जिसमें दो मामलों का निबटारा किया गया. वहीं, तीन लोगो को नोटिस किया है. कहा कि जमीन संबंधी विवाद कम करने के लिए हर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाता है. इससे जमीन विवाद बहुत ही कम हुआ है. मौके पर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार, सीआइ विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है