जयनगर. महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुख्यालय हाजीपुर के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के दिशा निर्देशन में समस्तीपुर, जयनगर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, रक्सौल, पूर्णियां कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 6579 मामलों से 53.09 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान में 215 टीटीइ एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. मंडल के 11 ऐसे टीटीइ हैं, जिन्होंने अकेले 100 से ज्यादा बिना टिकट यात्रा कर रहें यात्रियों को पकड़ा है. जिन्हें मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है. विदित हो कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल की ओर से मेगा टिकट चेकिंग करायी जा रही है. मंडल के लगभग सभी स्टेशनों के टिकट खिड़कियों पर यात्रा टिकट लेने के लिये मेगा टिकट चेकिंग के दरम्यान यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है