झंझारपुर. सरिसब पाही स्थित एलके एकेडमी प्लस टू उच्च विद्यालय का 107 साल पुराना है. यहां के छात्र-छात्रा देश विदेश में ऊंच पदों पर हैं. यह स्कूल आसपास के दर्जनों गांव के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करता था. अभी भी इस स्कूल में नामांकन कराना छात्रों के लिए पहली पसंद है. पूर्व में यहां सिर्फ दसवीं तक की ही पढ़ाई होती थी. इसे अपग्रेड कर प्लस टू का दर्जा दिया गया है. इसके लिए विभाग द्वारा भवन भी मुहैया कराया गया. प्लस टू भवन का निर्माण शुरू हुआ. लेकिन अधूरा निर्माण कर संवेदक छोड़ दिया है. जर्जर हो चुके अधूरे प्लस टू भवन सुरक्षित बना हुआ है. भवन की शुरुआत 2009 में शुरुआत हुई. दो मंजिला भवन में 8 रूम बनाया गया. 12 वीं वित्त योजना से करीब 28 लाख की राशि विभाग के द्वारा आवंटित किया गया. प्लसू टू लक्ष्मीश्वर एकेडमी सरिसब अधूरा पड़ा बिल्डिंग आज भी विकास की बाट जोह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है