21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कम क्षमता के बंच केबल रहने से बिजली आपूर्ति प्रभावित

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है.

मधुबनी.

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है. मधुबनी डिविजन में पिछले चार दिन में 5 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गयी है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डिविजन के शहरी क्षेत्र में अभी 30 मेगावाट से ज्यादा बिजली खपत हो रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 90 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. लोड बढ़ने के कारण आए दिन कई जगह पर ट्रांसफार्मर में फ्यूज खराब होने की समस्या बढ़ गयी है. साथ ही कम क्षमता के बंच केबल होने के कारण बंच केबल जलने की समस्या भी हो गई है.

कम क्षमता के ट्रांसफार्मर के कारण फ्यूज की बढ़ी समस्या

बिजली विभाग के ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार, बाटा चौक, स्टेडियम रोड व महराज गंज में में लगे ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने के कारण आए दिन फ्यूज खराब होने की समस्या बढ़ गई है. सबसे ज्यादा परेशानी महराज गंज में हो गया है. महाराज गंज में लगे ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के कारण उक्त ट्रांसफार्मर का फ्यूज दिन में दस से पंद्रह बार खराब हो जाता है. इतना ही नहीं शहर में पांच साल पहले लगा बंच केबल पर अब लोड बहुत ज्यादा हो गया है. पांच साल पहले 90 एमएम का बंच केबल लगाया गया था. लोड बढ़ने के कारण केबल जलने की शिकायत हो रही है.

विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ता के सुविधा को लेकर सदैव तत्पर है. महराज गंज, बाटा चौक, बड़ी बाजार, स्टेडियम रोड में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के साथ बंच केबल को सही करने के लिए विभाग के मिस्त्री कई बार गया, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है. अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रहा है. इस कारण परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel