झंझारपुर. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की इकाई मिथिला हाट में मधुश्रावणी डाली सज्जा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार से किया गया. यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होगी. स्पर्धा के दूसरे दिन लखनौर के कछुआ गांव की अंशु झा और मुन्नी झा, नरुआर के गुड़िया कुमारी, प्रिया कुमारी और मधुबनी सतलखा के पल्लवी झा शामिल हुए. बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में मिथिला के किसी भी गांव की नवविवाहिता पंजीकरण के माध्यम से भाग ले सकती हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी नवविवाहिता एवं उनके सहेली का निःशुल्क प्रवेश की अनुमति मिथिला हाट प्रबंधन के द्वारा देने की व्यवस्था की गयी है. इस डाली सज्जा प्रतियोगिता में नवविवाहिताएं अपनी श्रद्धा, कला और परंपरा के साथ डाली सजा रही हैं. यह प्रतियोगिता मिथिला की लोक परंपरा के जीवंत रूप को प्रस्तुत करती है और आकर्षक दृश्यों से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. मधुश्रावणी पर्व मिथिला में नवविवाहिताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें वे अपने पति के दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। इस प्रदर्शनी में नवविवाहिताएं अपनी कला और परंपरा के साथ डाली सजाती है. प्रतियोगिता में रंग-बिरंगी डाली सजावटें आकर्षक हैं और मिथिला की लोकपरंपरा के जीवंत रूप को प्रस्तुत करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है