झंझारपुर. मिथिलांचल के नव विवाहिताओं का प्रसिद्ध पर्व मधुश्रावणी व्रत जो 16 से प्रारंभ होकर 26 जुलाई तक मनायी जायेगी. इस व्रत में नव विवाहिता फूलों की अपनी डाली सजाती हैं. विषहारा की पूजा अर्चना उसी फूलों से करती हैं. जिसे लेकर मिथिला हाट में मधु श्रावणी डाली सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. डाला सज्जा प्रतियोगिता के सफल आयोजन एवं पुरस्कर चयन के लिए अम्बे मिश्रा एवं आशा झा के नेतृत्व में नंदनी देवी, विनीता देवी, कल्याणी झा एवं सीमा देवी कोर कमिटी में रखी गयी है. यह जानकारी प्रेसवार्ता कर मिथिला हाट प्रबंधन के अम्बे मिश्रा, आशा झा, नंदनी देवी, विनीता ने दी. कहा इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन सबसे सुंदर डाली सजाने वाली नवविवाहिता को मिथिला हाट की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 16 जुलाई बुधवार से 26 जुलाई शनिवार तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी. प्रतिदिन पुरस्कार भी दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता से नव विवाहित फूल लोढ़ने वाली बहनों में काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. वह बढ़िया से बढ़िया अपनी डाला को रूप देकर सजाएंगे. मधु श्रावणी के अवसर पर फूल लोढ्ने वाली नव कन्या, बहन मिथिला हाट पहुंच कर भाग ले सकती है. अपनी प्रतिभा दिखा सकती है. जिसके लिये प्रवेश निशुल्क रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है