मधुबनी . आगामी नौ जुलाई को जिला में हो रहे पंचायत उप निर्वाचन 2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोनल, सेक्टर, पीसीसीपी दंडाधिकारी के साथ संबद्ध मतदान केंद्र एवं रूट चार्ट उपलब्ध कराने के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को जमा करने का निर्देश दिया है. डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के पत्र के आलोक में सरकार के सचिव पंचायती राज विभाग पटना में पंचायत निर्वाचन 2025 का कार्यक्रम संसूचित किया है. जिला में आगामी 9 जुलाई को पंचायत उपनिर्वाचन के विभिन्न पदों के लिए मतदान होना है. अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वच्छ, निष्पक्ष वातावरण में मतदान कराने के लिए जिला स्तर से जोनल, सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पीसीसीपी दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. जिन प्रखंडों में पंचायत उप निर्वाचन होने है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी विहित प्रपत्र में जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ संबद्ध मतदान केंद्र की सूची एवं रूट चार्ट अलग-अलग प्रपत्रों में जिला गोपनीय शाखा (विधि व्यवस्था कोषांग) मधुबनी में कंप्यूटराइज्ड प्रति में समर्पित करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है